पटना, डेस्क। ग्रामीण कार्य विभाग के नव निर्मित आंतरिक कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम विभागीय सभाकक्ष, विश्वेश्वरैया भवन (5वें तल), पटना में आयोजित किया गया, जिसमें विभागीय अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि विभाग के कार्यों को अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह नया आंतरिक कार्यालय एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया कार्यालय प्रशासनिक कार्यों को अधिक गति प्रदान करेगा और विभाग की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाएगा।
कार्यक्रम विधान सभा सत्र के उपरांत संपन्न हुआ, जिसमें विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया। उद्घाटन समारोह के दौरान विभाग की विभिन्न योजनाओं और आगामी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।