यूजीसी नेट में समस्तीपुर कॉलेज के सूर्यकान्त सिंह ने हासिल की शानदार सफलता

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के हिन्दी विभाग के छात्र सूर्यकान्त सिंह ने 93.86 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर सहायक प्राध्यापक बनने एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए योग्यता हासिल की है। इसके साथ ही, रामनारायण मंडल और नेहा कुमारी ने भी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर पीएचडी में नामांकन के लिए पात्रता प्राप्त की है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मीना प्रसाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. महेश कुमार चौधरी ने सफल अभ्यर्थियों को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है और अन्य छात्र भी इससे प्रेरित होंगे।