सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक, रेलवे सुविधाओं में सुधार और नई ट्रेनों की मांग

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की, जिसमें रेलवे से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर जिले के यात्रियों के लिए अधिक रेलवे सुविधाएं देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने सुझाव दिया कि बरौनी से नई दिल्ली के लिए समस्तीपुर-पाटलिपुत्र मार्ग से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए। इसके अलावा, खुदीराम बोस, पूसा और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशनों को समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही गई।

सांसद ने पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12947/48) को सप्ताह में दो दिन बरौनी से वाया समस्तीपुर चलाने और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ (12211/12) को समस्तीपुर से प्रतिदिन चलाने का भी सुझाव दिया। इसके साथ ही मौर्य एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने की मांग की गई।

बैठक में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि शिव कुमार ने कई महत्वपूर्ण रेलवे मुद्दे उठाए। सांसद शांभवी चौधरी ने रेलवे सुविधाओं और यात्री सेवाओं में सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। उन्होंने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के फाटक संख्या 66 पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण के साथ टर्मिनल के रूप में विकसित करने की भी मांग की।

होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने रक्सौल-दिल्ली के बीच दो विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ये ट्रेनें नरकटियागंज, गोरखपुर, बरेली और मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और मुरादाबाद सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में रेलवे सेवाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार पर गंभीर चर्चा हुई।

रेलवे बोर्ड को कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजे गए हैं, जिनमें नई ट्रेनों के संचालन, स्टेशनों के विकास और मौजूदा ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने की मांग शामिल है। वहीं, होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।