समस्तीपुर, अशोक “अश्क” बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। नई अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न जिलों में अधिकारियों की तैनाती बदली गई है।

इस आदेश के तहत दुर्गेश दीपक को समस्तीपुर में साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है। वहीं, अभिनव पाराशर को विशेष शाखा, पटना से हटाकर मोतिहारी क्राइम ब्रांच का उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, कनिष्क श्रीवास्तव को स्पेशल ब्रांच, पटना से हटाकर भागलपुर साइबर क्राइम डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। निशांत गौरव को स्पेशल ब्रांच से हटाकर एसटीएफ में डीएसपी बनाया गया है।
इस फेरबदल को पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ाने और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। गृह विभाग के अनुसार, यह बदलाव सेवा हित में किया गया है और जल्द ही अधिकारी अपने-अपने नए पदस्थानों पर योगदान देंगे।