– 88 कार्टन इंग्लिश शराब बरामद एक पिकअप भान जब्त

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: होली को रंग भंग करने के मूड रहे शराब तस्कर दीपनगर थाने की पुलिस के आगे बौने साबित हुए। पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए 88 कार्टन इंग्लिश शराब बरामद किया है। शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। दरअसल 8 मार्च 2025 की संध्या दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के किचिनिया पुल के समीप एक माल वाहक पिकअप भान खड़ी है।
सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त वाहन की तलाश की जहां से भारी मात्रा में इंग्लिश शराब की भरी बोतलें कार्टन में बंद मिला। मामले की पूरी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पटना से निबंधित एक पिकअप मालवाहक वाहन थाना क्षेत्र के किचिनिया पुल के समीप खड़ा मिला था।
जिसके पास उसका चालक नहीं था। सूचना के तत्काल बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में 88 कॉटन इंग्लिश शराब बरामद किया गया। इसके अलावा उक्त वाहन में चिप्स एवं कुरकुरे के 14 कार्टन भी रखे हुए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त शराब को शराब तस्कर होली के मद्देनजर तस्करी करने को लाए थे।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जप्त वाहन के मालिक का पता लगाने में जुटी है। इसके अलावा ह्यूमन इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि शराब की इतनी बड़ी खेप किसके यहां पहुंचाना था। संबंधित तस्करों की पहचान एवं उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।
इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक रविराज सिंह जितेंद्र कुमार शर्मा प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सिपाही संतोष कुमार, सुखदेव कुमार, गृह रक्षक सिपाही राजेंद्र प्रसाद गृहरक्षक चालक राम लखन प्रसाद शामिल थे।