क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म की ताकतों के आगे सरेंडर कर चुके हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार!

पटना

भाजपा विधायक मुसलमानों को दे रहा है चेतावनी
आरा में दिनदहाड़े 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गये अपराधी
सीएम के प्रधान सचिव और वित्त सचिव पर सरकारी खजाना लुटाने का आरोप

हेमंत कुमार/पटना : क्या नीतीश कुमार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म की ताकतों के आगे सरेंडर कर चुके हैं। कभी ‘3C’ से समझौता नहीं करने की बातें करने वाले नीतीश की इन मुद्दों पर अब जुबान तक नहीं हिल पा रही है। विपक्ष कह रहा है, नीतीश अचेतावस्था में हैं। उनकी पार्टी और सरकार पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। जदयू भाजपा के रंग में रंग गया है! विपक्ष का यह आरोप निराधार नहीं लग रहा है।

भाजपा का एक विधायक विधानसभा कैंपस में खड़े होकर होली के दिन मुसलमानों को घर से नहीं निकलने की चेतावनी दे रहा है! बाबा भेषधारी धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज में प्रवचन के नाम पर मजमा लगाकर भारत को ‘हिंदूराष्ट्र’ बनाने का ऐलान कर रहा है। महिला विरोधी,पिछड़ा विरोधी इस बाबा के बोल बता रहे हैं कि यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाह रहा है।

‘आर्ट ऑफ लिविंग’ का स्वघोषित ‘ब्रांड एंबेसडर’ श्री श्री रविशंकर खगड़िया में भीड़ जुटाकर गजनवी और सोमनाथ मंदिर के गड़े मुर्दे उखाड़ रहा है। धर्म परिवर्तन को देशद्रोह बताते हुए कह रहा है, ईश्वर ने जिस धर्म में आपको पैदा किया है,उसी को पकड़ कर रहिए! भाजपा का विधायक से लेकर भाजपा समर्थक बाबाओं के जहरीले बोल पर न नीतीश कुछ नहीं कह रहे हैं। न पुलिस एफआइआर कर रही है।

अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं कि
दिन दहाड़े 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले रहे हैं। बिहार में इसे अब तक की सबसे बड़ी लूट बताया जा रहा है। यह लूट भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा शहर में तनिष्क शो रूम में हुई। विपक्ष कह रहा है कि अपराधियों के आगे पुलिस पस्त है।

भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सरकारी खजाने से 25 करोड़ रुपया मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के बेटी की संस्था को आवंटित कर दिया जाता है। तुर्रा यह कि इस मसले पर विपक्ष के सवाल का जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। बक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने कहा है का मुख्य सचिव रह चुके मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर रिश्ते में साला-बहनोई हैं। दोनों मिलकर सरकार का खजाना लुटा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी देनेवाले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा, बचौल को जेल में डाल देना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री जी ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि उनमें हिम्मत नहीं है।

काफी गुस्से में दिख रहे तेजस्वी ने कहा , कौन ये बचौल, उसके बाप का राज नहीं है। ये बिहार है! बचौल समझ लो! तुम्हारे जैसे बहुत लोग आये सबको बिहार ने समझ लिया। खुद मंत्री बना नहीं इसलिए उल्टा पुल्टा बोलते रहता है। ऐसे लोगों को बोलने के लिए बीजेपी आगे करती है।
तेजस्वी ने कहा कि मुसलमान भाइयों को टारगेट किया जा रहा है।

जब तक राजद है , तब तक इनके एजेंडे को हमलोग कामयाब नहीं होने देंगे। हम सत्ता में रहें न रहें । लेकिन अगर कोई भाईचारा, अमन-चैन, शांति भंग करेगा , उसको हमलोग सबक सिखाएंगे। सदन में उनको हम ठंडा चुके हैं।

तेजस्वी ने कहा, सीएम अचेत अवस्था में हैं। महिलाओं को डांट देते हैं। है हिम्मत की बचौल को बुला कर डांटे। तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू बीजेपी के रंग में ऱग गयी है। सीएम को बस कुर्सी से मतलब है। बिहार जाये भाड़ में नीतीश कुर्सी के जुगाड़ में! जो लोग गंदगी बांटते हैं उन्हें डांटिए। हिम्मत दिखाइए सीएम नीतीश। सीएम से होने वाला कुछ नहीं है। जनता देख रहीं है सब!

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सोमवार को बिहार विधानसभा कैंपस में बयान दिया कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर नहीं निकलें! अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। बचौल का यह बयान न सिर्फ मुसलमान को बल्कि नीतीश कुमार को भी चिढ़ाने वाला माना जा रहा है। एक दौर था कि किसी भाजपा नेता,विधायक,सांसद, मंत्री की हिम्मत नहीं थी कि बिहार मे खड़े होकर सांप्रदायिक बातें करे। लेकिन अब भाजपा का अदना विधायक भी नीतीश की परवाह नहीं कर रहा है।