बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: होली के त्योहार को देखते हुए अवैध शराब तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास एक पिकअप वैन से नौ सौ लीटर विदेशी शराब बरामद की है. शराब तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए शराब की बोतलों और बीयर की कैनों को चिप्स और कुरकुरे के पैकेटों के नीचे छिपाकर रखा था. शनिवार की सुबह दीपनगर थाना इलाके के किचनीपुल पर पुलिस ने इसी तरह से लाए जा रहे 19 लाख के शराब को बरामद किया था.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि होली के मौके पर बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सतर्कता और संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही है. जांच के दौरान एक पिकअप वैन को रोका गया, जिसमें ऊपर से तो चिप्स और कुरकुरे के पैकेट भरे थे, लेकिन जब गहन जांच की गई तो नीचे 1300 कैन बीयर और 500 बोतल शराब छुपाकर रखी गई थी.
चालक और खलासी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी में लहेरी थाना क्षेत्र के किसान बाग निवासी नीतीश कुमार और दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबिगहा निवासी विकास कुमार है. दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब की खेप को झारखंड से लाया था.
शुरुआती जांच में बताया है कि यह शराब को होली के मौके पर बाजार में खपाने की योजना थी. इस तस्करी के पीछे कौन-कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, सहरियार आलम अंसारी, अशोक कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार के अलावा उत्पाद विभाग के जवान शामिल