-पार्टी से जुड़ने के लिये पोस्टर के जरिये एक मोबाइल नंबर जारी कर बंगाल की जनता से की जा रही है मिस कॉल करने की अपील
-पोस्टर मे लिखा है- बंगाल की गंदी राजनीति को ख़त्म करने के लिये बंगाल में आ रही है आम आदमी पार्टी
स्टेट डेस्क/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहाँ बंगाल में भाजपा ममता बनर्जी को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है, वहीं अब दिल्ली और पंजाब में चुनावी फतह हासिल करने के बाद केजरीवाल अपनी आम आदमी पार्टी को बंगाल मे आजमाना चाह रहे हैं।
यही कारण है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बारासत सहित कई इलाकों मे आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगने लगे हैं। पोस्टर में साफ तौर पर लिखा है कि बंगाल की गन्दी राजनीति को ख़त्म करने के लिये अब आम आदमी पार्टी आ रही है। साथ ही यह भी लिखा है कि आम आदमी पार्टी के सदस्य बनने और पार्टी को मजबूत करने के लिये पोस्टर में दिये गये मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करें।

पोस्टर लगा रहे पार्टी के कार्यकर्ता बता रहे हैं कि दिल्ली के बाद पंजाब में उनको भारी मतों से जीत हासिल हुई है। पार्टी को जनता ने पसंद किया है। जनता ने पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी के रूप में तब्दील कर दिया है। इसलिये अब बंगाल की जनता को भी आम आदमी पार्टी की जरूरत है। यही कारण है कि राज्य के तमाम जिलों मे कैम्पनिंग की जा रही है, बैठकें की जा रही हैं। पार्टी से जुड़ने के लिये सदस्य भी बनाये जा रहे हैं। बहुत जल्द बंगाल में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी और बंगाल की गंदी राजनीति से बंगाल की जनता पूरी तरह से आजाद होगी।
यह भी पढ़ें…