बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: मंगलवार को शहर के धनेश्वर घाट मंदिर के समीप छात्राओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना पर सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने संज्ञान लिया है। एसडीपीओ ने कहा है कि संबंधित स्थल पर महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

इसके अलावा उक्त क्षेत्र में संबंधित थाना पुलिस की ओर से गश्त को पहले से और तेज किया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि धनेश्वर घाट क्षेत्र में काफी संख्या में कोचिंग संस्थान हैं। जहां विद्यार्थी पढ़ने जाते हैं। पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर उक्त क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था पहले से और सख्त करेगी।
इसके लिए संबंधित थाना पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। यहां बता दें कि छात्राओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जो चर्चा का विषय बन गया था। अमूमन इस तरह की मारपीट छात्रों के बीच होते देखा गया है।
यह भी पढ़े..