जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न

सभी 08 आवासीय विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था अवलिंब कराने तथा लाइव क्लासेज प्रारंभ करने का निदेश
बेतिया,अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के 08 अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालयों में पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में उन्नयन बिहार लाइव क्लासेज का संचालन किया जाना है। अगर यह सफल रहा तो इसे पूरे बिहार के अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय वि़द्यालयों में लागू किया जायेगा।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के क्रम में बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जिला के सभी 08 आवासीय विद्यालयों में लाइव क्लासेज का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें (1) डॉ0 भीमराव अम्बेदकर अनु0 जाति0 आ0 बालक उ0 विद्यालय, मेड्रोल (2) डॉ0 भीमराव अम्बेदकर अनु0 जाति0 आ0 बालक उ0 विद्यालय, चौतरवा (3) रा0 अनु0 जनजाति आ0 बालक उ0 विद्यालय, मधुबनी (4) रा0 अनु0 जनजाति आ0 बालक उ0 विद्यालय, बेलसंडी (5) रा0 अनु0 जनजाति आ0 बालक उ0 विद्यालय, भिरभिरिया (6) रा0 अनु0 जनजाति आ0 बालक उ0 विद्यालय, सिधांव (7) रा0 अनु0 जनजाति आ0 बालिका उ0 विद्यालय, धमौरा एवं (8) रा0 अनु0 जनजाति आ0 बालिका उ0 विद्यालय, कदमहवां के नाम शामिल हैं।
बताया गया कि विगत माह अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के सचिव का दौरा पश्चिम चम्पारण जिला में विगत दिनों हुआ। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सचिव महोदय को यह जानकारी मिली कि कोरोना काल से ही जिले में लाइव क्लासेज का संचालन किया जा रहा है, जिससे हजारों बच्चे लाभान्वित भी हो रहे हैं। सचिव महोदय द्वारा इसकी विस्तृत जानकारी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से ली गयी तथा कोविड महामारी के दौरान जब सभी स्कूल, कॉलेज बंद थे, उस समय इस तरह का कार्यक्रम संचालित कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने को लेकर सराहना की गयी।
तदुपरांत विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में जिला के सभी 08 आवासीय विद्यालयों में लाइव क्लासेज का संचालन कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को विभाग स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्राप्त हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन अविलंब किया जाय। सभी विद्यालयों में लाइव क्लासेज की समुचित व्यवस्था शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ की जाए। जिससे आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राए लाभान्वित हो सके।
उल्लेखनीय है कि उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत विपिन हाईस्कूल, बेतिया के प्रांगण में अधिष्ठापित डिजिटल स्टूडियों के माध्यम से फेसबुक, यू-ट्यूब प्लेटफॉर्म पर लाइव क्लासेज का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निर्धारित शिड्यूल के अनुसार लाइव क्लासेज चलाया जा रहा है।
कोविड-19 की आपदा के समय में ही उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में ऑनलाइन माध्यम जैसे फेसबुक, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उदेश्य से डिजिटल लर्निंग लाइव क्लासेज की शुरूआत की गयी है, ताकि समाज में हासिये पर रह रहे बच्चे भी बच्चे इसका लाभ लेकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। गुणवत्तापूर्ण एवं सरल शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग कृतसंकल्पित है।