अक्षय कुमार ने ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में जाने से किया इनकार

एंटरटेनमेंट जोन मुंबई

मनोरंजन डेस्क। ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच कुछ खटपट चल रही है। साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को होली पर रिलीज होने की तैयारी में है। लेकिन, अक्षय और कपिल के बीच जो तनातनी चल रही है, उससे फिल्म के प्रमोशन पर असर पड़ रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया कि यह सब तब शुरू हुआ था, जब अक्षय कुमार कुछ दिनों पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कॉमेडियन ने उनसे एक ‘मशहूर पर्सनैलिटी’ के साथ किए एक इंटरव्यू के बारे में पूछा था, जिसमें अक्षय कुमार उनसे आम खाने के शौक के बारे में पूछ रहे थे। वे उस इंटरव्यू की ओर इशारा कर रहे थे जो एक्टर ने कुछ साल पहले पीएम मोदी के साथ किया था। दोनों के बीच इसे लेकर हुई बातचीत का जो वीडियो क्लिप है, उसे लेकर उनके बीच खटपट चल रही है। अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को दी थी चुनौती वीडियो क्लिप में अक्षय कुमार, कपिल को खुले तौर पर शख्सियत का नाम देने की चुनौती देते हैं, जबकि कॉमेडियन टॉपिक को बदल देते हैं।

सूत्र का कहना है कि जाहिर तौर पर शूटिंग खत्म होने के बाद एक्टर ने चैनल से अनुरोध किया कि वे इस हिस्से को प्रसारित न करें, क्योंकि यह पीएम ऑफिस को चर्चा में ला रहा है। अक्षय कुमार ने चैनल से किया था खास अनुरोध, सूत्र ने आगे बताया, ‘अक्षय कपिल के सभी जोक्स को खुलकर लेते हैं, लेकिन पीएम के इंटरव्यू पर कटाक्ष करना, इतने उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बात थी। इसलिए, अक्षय ने चैनल से उस सवाल को प्रसारित न करने का अनुरोध किया। यह गेस्ट का अधिकार है कि वे इस तरह का अनुरोध करें, क्योंकि शो लाइव नहीं है।

चैनल मान गया, लेकिन विवादित सीन जल्द ही इंटरनेट पर लीक हो गया।’फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन पर पड़ सकता है बुरा असर,सू्त्र आगे कहता है, ‘यह कपिल की टीम में से किसी ने भरोसे को तोड़ा था। अक्षय ने शो में फिर से आने से पहले इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। ’ इसलिए, शो के उस एपिसोड की शूटिंग अभी के लिए टाल दी गई है, जिसमें फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की टीम हिस्सा ले रही है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस खास रोल में हैं। सूत्र का कहना है, ‘उम्मीद है कि जल्द ही अक्षय और कपिल के बीच सब कुछ सुलझ जाएगा, वरना फिल्म के प्रमोशन पर बुरा असर पड़ेगा।’

यह भी पढ़ें…