भारत वर्ष में मानवता के संदेश का अभियान चलायेगा, पयाम-ए-इंसानियत फोर्म

फ़ुलवारी शरीफ

Phulwari Sharif, Ajit : पयाम-ए-इंसानियत फोर्म भारत वर्ष में मानवता के संदेश के लिए अभियान चलायेगा। इस अभियान की शुरूआत अगामी 13 नवम्बर से पटना के ए एन सिंहा संस्थान में होगा। जिसमें देश भर से सब धर्म के धर्म गुरू शिक्षावीद एवं उल्लेमा दीन शामिल होगें। फुलवारी शरीफ में उक्त जानकारी एक प्रेस वार्ता में पयाम-ए- इंसानियत के कार्यालय में लखनऊ से आये मौलाना खालिद हुसैन नदवीं,मौलाना मोइनूल रसीद नदवी,एवं इमारत ए शरिया के पूर्व नाजिम मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने देते हुए बताया कि आज देश में धर्म जाति के नाम पर जो हो रहा है वह चिंता का विषय है।

इस लिए पयाम-ए-इंसानियम फोर्म ने केवल मानव संबंध तथा भारतीय नाते से देश में भाईचारा का वातावरण बनाने,अत्याचार,अन्याय,अराजकता तथा दुरचार का समाधान करने के लिए लोक संबंध अभियान एवं सभा सेमिनार करेगा। जिसमें देश के हर मजहब धर्म जाति एवं सभी धर्म के धर्मगरू को शामिल कर लोगों को यह बताने का प्रयास किया जायेगा कि हम मानव संबंध को बेहतर बनाने का काम करें।

इसकी शुरूआत 13 नवम्बर से पटना के एएन सिंहा संस्थान की जा रही है। संगठन इसके लिए अभियान चलायेगा। उन्होंने कहा कि हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम मानव धर्म को ऊपर रख कर देश हित में कार्य करें और एक सफल समाज का निमार्ण करें।