आगरा, बीपी प्रतिनिधि। शहर में घर के बाहर खड़ी बाइक हटवाने के दौरान कहासुनी के बाद अलग- अलग समुदाय के दो पक्षों में पहले मारपीट हो गई जो देखते ही देखते पथराव में तब्दील हो गई। इसमें आठ लोग घायल हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। एसएसपी ने पूरे मोहल्ले को पाबंद करने की बात कही है।
आजमपाड़ा में अमजद पुत्र रुस्तम रिक्शा ट्राली पर भैंसों के लिए चारा लेकर आ रहे थे। गली में हरदम पुत्र शांतिलाल के निवास के बाहर चार बाइक खड़ी थीं। ट्राली न निकल पाने पर उन्होंने हरदम से बाइक हटाने को कहा। हरदम पक्ष को गाड़ी हटाने में देरी हुई तो अमजद ने उन्हें गाड़ी इस तरह न खड़ी करने को कहा। यहां से कहासुनी शुरू हुई और अमजद के परिजन भी आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में पथराव हो गया।
पथराव और मारपीट के दौरान अमजद ,उस्मान, गुड्डू, फरजाना, बिट्टू, अयान और अलसिफ़ा घायल हुए हैं। वहीं हरदम पक्ष से जितेंद्र को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है। वारदात के बाद हरदम पक्ष के लोग फरार हो गए हैं।
मामूली विवाद के बाद पथराव को लेकर एसएसपी सुधीर कुमार ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और भविष्य में झगड़ा न हो इसलिए पूरी गली को पाबंद करने की बात कही है। इस तरह से मोहल्ले के तकरीबन तीन सौ लोग कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।