औरैया : लुटेरे बाइक सवारों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, 40 किलो सोना लूट चुका है युवक, पढ़िए बदमाशों की केस हिस्ट्री

इटावा

औरैया, बीपी प्रतिनिधि। बुधवार की शाम बेला-बिधूना मार्ग पर चेकिंग कर रहे कुछ पुलिस कर्मियों को देखते ही बाइक सवार दो युवक तेजी से भागे। पुलिस ने पीछा किया तो सहार मोड़ पर पहुंचते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को कच्चे मार्ग पर गिराकर दबोच लिया। दोनों 25-25 हजार के इनामी हैं।

सूचना पर एसपी अभिषेक वर्मा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। आरोपितों के पास से दो तमंचे बरामद हुए। पैर में गोली लगने से दोनों को कस्बा के सीएचसी से सैफई रेफर किया गया है। एसपी ने बताया कि 21 अप्रैल को बिधूना में एक महिला से हुई चेन लूट में भी दोनों आरोपी हैं।

लुटेरों की पहचान वर्सल साहू पुत्र मिट्ठू साहू निवासी सत्यप्रेमी नगर बाराबंकी व शिवम रस्तोगी पुत्र राजेंद्र रस्तोगी निवासी बालागंज ठाकुर रोड, लखनऊ के रूप में हुई। पूछताछ में वर्सल व शिवम पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पाए गए। वर्सल ने पांच साल पहले लगभग 40 किलो सोना की लूट की थी। इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये थी। इस मामले में उसे जेल भी हुई थी।

एसपी ने बताया कि दोनों लुटेरे पान-मसाला कंपनी में नौकरी करते हैं। राहजनी इनका पेशा है। आरोपितों के पास से एक बाइक व दो तमंचा बरामद हुए है। सीएचसी में उपचार के बाद दोनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर किया गया है।