उत्तराखंड : 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड

स्टेट डेस्क। उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले देहरादून के गुरुद्वारा गोंविद नगर में माथा टेका. इससे पहले धामी टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचे और यहां उन्‍होंने पूजा की.

विधायकों, मंत्रियों और वीआईपी के बैठने के लिए 3 अलग-अलग मंच बनाए गए हैं. हैलीपेड बनाए गए हैं. सुरक्षा के नजरिए से 1 हजार पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड में तैनाती रहेगी. यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है

8 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी के साथ 8 विधायक भी मंत्रीपद शपथ लेंगे. जिसमें गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, प्रेम अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और चंदन रामदास मंत्रिपद की शपथ लेंगे.

वीआईपी के आने सिलसिला शुरू
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वीआईपी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल पहुंचे, जहां से वो देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं.

कोद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी को इस बार धामी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार ऋतु खंडूड़ी प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हो सकती हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाईकमान उन्हें विधानसभा का स्पीकर बना सकता है.कोद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी को इस बार धामी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार ऋतु खंडूड़ी प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हो सकती हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाईकमान उन्हें विधानसभा का स्पीकर बना सकता है.