जयपुर, सेंट्रल डेस्क। कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को दोपहर डेढ़ बजे जयपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। यहां वकीलों ने आरोपियों के साथ जमकर मारपीट की। इसमें आरोपियों के कपड़े भी फट गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह से बीच-बचाव करते हुए उन्हें अदालत के कक्ष में लेकर गए। अदालत ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को हत्यारों को 12 जुलाई तक रिमांड पर सौंप दिया है।
उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से सुबह जयपुर लेकर पहुंची। दोनों को यहां पर हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया। उनके साथ दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ थे। ये दोनों भी टेलर कन्हैया के मर्डर की साजिश में शामिल बताए जाते हैं।
वहीं, जयपुर में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा की बंदी को तीन जुलाई की शाम तक के लिए बढ़ा दिया है। उधर, पांचवें दिन शनिवार को प्रशासन ने उदयपुर में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील देने का ऐलान किया है।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा शनिवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना के साथ एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। उदयपुर हत्याकांड के विरोध में कोटा, भरतपुर, करौली शहर में पूरे दिन की बंदी रखी गई। वहीं, श्रीगंगानगर में शनिवार को आधे दिन सुबह 9 से 1 बजे तक मार्केट बंद रहा।
यह भी पढ़ें…