Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में NIA ने सातवें आरोपी को किया गिरफ्तार

उदयपुर

सेंट्रल डेस्क। उदयपुर हत्याकांड मामले में एनआईए ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. 31 साल के आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख को कल गिरफ्तार किया था. एनआईए ने कहा कि आरोपी मुख्य आरोपी रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था.

एनआईए के हत्थे चढ़े इस आरोपी को बबला के नाम से जाना जाता है. बबला ने कन्हैयालाल की हत्या में रैकी करने में रियाज और गौस मोहम्मद का साथ दिया था. इसके अलावा हत्या की साजिश में उसका अहम रोल भी है. खास बात ये है कि बबला को हत्याकांड के अगले दिन ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया था. अब उसे दो तीन दिन से एआईए ने हिरासत में ले रखा था.

अब तक इन्हें किया गया गिरफ्तार
कन्हैया हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद गौस के अलावा मोहसिन खान, आशिक हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया जा चुका है.

28 जून को हुई थी कन्हैया की हत्या
इन दिन उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. वह धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे. दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया. ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई. हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.