भुवनेश्वर, सेंट्रल डेस्क। ओडिशा के गंजाम जिले का रहने वाला एक व्यक्ति दस दिनों से पेट के बेहद तेज दर्द से परेशान था। एमकेसीजी मेडिकल में एक्सिरे करने पर पता चला कि उस आदमी के पेट में ग्लास है। डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन कर इस ग्लास को बाहर निकाला। पीड़त ने बताया कि करीब दस दिन पहले सूरत में शराब पीने के दौरान अत्य।धिक नशे के दौरान विवाद होने के बाद दोस्तों ने मलद्वार से ग्लास उसके अंदर डाल दिया था। उस वक्त तो उसे खास परेशानी नहीं हुई पर शराब का नशा उतरने पर उसे दर्द का अहसास हुआ।
जानकारी के मुताबिक गंजाम जिले के बुगड़ा प्रखंड के बालीपदर निवासी उक्ति व्यक्ति गुजरात के सूरत में कपास उद्योग में काम करता था। करीब 10 दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था कि विवाद होने पर नशे की हालत में उसके दोस्तों ने उसके मलद्वार में स्टील का ग्लास डाल दिया। इसके बाद उसका दर्द जब असहनीय हो गया तो वह सूरत छोड़कर अपने गांव भाग कर पहुंचा।
यहां पहुंचने के बाद उसका पेट और पैर फूलने लगे। उसे मल त्याग में भी काफी परेशानी होने लगी। असहनीय दर्द के बाद परिजन उसे लेकर एमकेसीजी मेडिकल पहुंचे और चिकित्सकों को घटना के बारे में बताया। एक्स-रे के बाद एमकेसीजी की मेडिकल टीम ने 19 अगस्त को उसका आपरेशन किया। डाक्टरों ने पहले मलद्वार के रास्ते ग्लास को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने के बाद पेट की सर्जरी कर उसे बाहर निकाला गया है। अब पीड़त की हालत ठीक है।