सेंट्रलडेस्क। राजधानी क्षेत्र गुवाहाटी के दिसपुर स्थित खानापाड़ा वेटनरी मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय 38वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत बिश्व शर्मा और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी ने किया।
इस अवसर पर असम से राज्यसभा सदस्य भुबनेश्वर कालिता; लोकसभा सदस्य क्वीन ओजा, राज्य के मंत्री रंजीत कुमार दास, अशोक सिंघल और चंद्रमोहन पटवारी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हुनर हाट देश की शानदार कला, संस्कृति को व्यापक स्तर पर प्रमोट करने का पोटेंशियल प्लेटफार्म है। हुनर हाट देश के माटी के जादूगरों के सपनों को नई ऊर्जा दे रहा है। हुनर हाट से दस्तकारों, शिल्पकारों के जीवन में खुशी देता है।
उन्होंने कहा कि 8 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर हुनर हाट ने दस्तकारों, शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। हुनर हाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को मजबूत कर रहा है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री नकवी ने कहा कि हुनर हाट से देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के जीवन में सामाजिक- आर्थिक क्रांतिकारी बदलाव आया है। हुनर हाट स्वदेशी दस्तकारी, शिल्पकला के प्रिजर्वेशन, प्रोटेक्शन, प्रमोशन का परफेक्ट प्रकल्प है। इसके माध्यम से दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी उपलब्ध कराये गए हैं।