ममता बनर्जी का ऐलान, टीएमसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा

Politics कोलकाता

स्टेट डेस्क/कोलकाता। बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है। पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। इसका ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को अपना चेहरा बनाया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…