बी.पी प्रतिनिधि : पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के ख़िलाफ़ बंगाल मे भी हिंसा का माहौल देखने को मिला हावड़ा के डोमजूर, उलबेड़िया, धुल्लागड़ गुरुवार और शुक्रवार को पूरी तरह अशांत दिखा गुरुवार को प्रदर्शन कारीयों ने कई घंटो तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग को पूरी तरह बाधित रखा और सड़क पर टायर जलाकर अपनी विरोधिता जताई, वहीं शुक्रवार को जुम्मे के नमाज के बाद यहाँ के हालात और भी बिगड़ गये प्रदर्शन कारीयों ने पुलिस पर पथराव तो किया ही साथ मे कई पुलिस के साथ -साथ कई अन्य वाहनों मे भी तोड़फोड़ कर उसमे आग लगा दी,
यहाँ तक की उन्होने रेल रूट भी बाधित करने का प्रयास किया, वहीं बंगाल के कई अन्य जिले हालांकि हिंसा से अछूते दिखे अल्पसंख्यक समुदायों ने शांति पूर्ण तरीके से भाजपा की पूर्व नेत्री के खिलाफ विरोध रैली निकाल विभिन्न थानो मे एफ आई आर करते हुये नजर आये, आज तीसरे दिन शनिवार को भी अल्पसंख्यक समुदाय विभिन्न संगठनों के बैनर तले भाजपा की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा के खिलाफ राज्य के तमाम जिलों के थानो मे प्रार्थमिकी दर्ज करवाते हुये नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं,
वहीं इस दौरान बंगाल इमाम एसोसिएसन के अध्यक्ष मोहमद याहिया ने एक बयान जारी किया है जिसमे वह सफाई देते हुये नजर आ रहे हैं की उन्होने बंगाल के अल्पसंख्यकों को नूपुर शर्मा के खिलाफ केवल शांतिपूर्ण ढंग से एक रैली के माध्यम से विरोध जताने की अपील की थी पर उनके अपील के बाद निकली विरोध रैली मे जो कुछ जगहों पर हिंसा भड़की है वह उस हिंसा का निंदा करते हैं साथ मे उन्होने नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग भी की है