स्टेट डेस्क/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान में आज सोमवार कोएक बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी वैन के ड्राइवर ने अचानक वैन पर से नियंत्रण खो दिया और वैन नदी में जा गिरी। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। विदित हो कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में बीते अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
वर्धमान पुलिस के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 बी पर उस समय हुआ जब एक ऑटो, डंपर से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जहां हुआ मृतक पास की नदी की ओर ही जा रहे थे। बताया जाता है तभी तेज रफ्तार डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप टोटो की डंपर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद टोटो पलट गया, जिससे लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें…