गया,बीपी डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचकर अपने घायल भगनी केसरी मांझी व परिजनों से मुलाकात कर हालचाल लिया। मांझी ने कहा कि बहुत गहन अपराध हुई है, ऐसी घटना हमारे घर होती तो गोली मार देते। केसरी मांझी घर में घुसकर 19 की संख्या में अपराधी प्रवृत्ति के लोग मारपीट करते हैं।
अपनी जमीन पर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। यह बहुत बड़ी बात है यहां पुलिस की कमजोरी नजर आती है। गहन अपराध हुआ है उन्होंने तल्ख लहजे में कहा यह घटना हमारे घर होती तो गोली मार देते, मेरी भांजी केसरी मांझी पचायत समिति का चुनाव जीती है, जिसपर कोइरी समाज खुन्नस खाएं बैठे हैं।
चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। वही पिड़ित केसरी मांझी के बेटे अविनाश ने बताया कि वे सभी जमींदार पर्वती के लोग हैं। किसी को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहते हैं। भुईया समझ कर प्रताड़ित किया गया है। पहले भी धमकी दी जा रही थी झुमटा के दिन शाम में अपराधियों ने केसरी मांझी के परिजनों पर जानलेवा हमला किया।