GAYA : आरपीएफ ने दो ट्रेनों से लगभग 2.50 करोड़ का सोना किया बरामद

गया

Navin Kumar : बिहार के गया जिले में आरपीएफ ने दो ट्रेनों से लगभग 2.50 करोड़ का सोना बरामद किया है. डीआरआई पटना और आरपीएफ गया के द्वारा चलाए गए चेकिंग के दौरान दो करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया गया है. गाड़ी संख्या 12379 अप सियालदह-अमृतसर-जालियांवाला बाघ एक्सप्रेस तथा सियालदह-नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से सोना बरामद किए गए हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस कार्रवाई में आरपीएफ ने कुल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी नाम का खुलासा नहीं किया है. आरपीएफ का कहना है कि फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस लिहाज से उन तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा हे. इन सभी के पास से विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद किए गए हैं.

जिसका कुल वजन 4.5 किलोग्राम है. बरामद किए गोल्ड की अनुमानित कीमत 2,57,76000/- रुपए हैं. पकड़े गए सभी आरोपितों और बरामद किए गोल्ड को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई, पटना की टीम अपने साथ ले गई है.