सेंट्रल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने के चलते तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अब तक इस घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. घायलों को तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है.
वहीं अमरनाथ गुफा में बादल फटने के बाद जो तबाही मची वो अभी थमी भी नहीं, इसी बीच जम्मू के डोडा जिले के ठाठरी में बादल फटने की घटना सामने आई है. हालांकि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि बादल फटने से मलबे में कई वाहन और घर दबे हैं.
अमरनाथ में बादल फटने से हुई तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसे लेकर NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि, 16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वापस सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.