सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। पाकिस्तान नए साल पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए एक जनवरी को केरन सेक्टर कुपवाड़ा में घुसपैठ का प्रयास किया गया।
सेना के अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ को विफल कर दिया और एक आतंकी को मार दिया। मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई। उसके पास से एक एके 47 और सात ग्रेनेड बरामद किए गए।
भारतीय सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घुसपैठ स्पष्ट रूप से स्थापित करती है कि पाकिस्तान का सीमा पार आतंकवादियों को भारत भेजना अभी भी जारी है। वहीं पाकिस्तानी सेना के साथ वार्ता की गई जिसमें उन्हें मारे गए व्यक्ति का शव वापिस ले जाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें…