जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया गिरफ्तार

Local news जम्मू-कश्मीर

सेंट्रल डेस्क। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के सनतनगर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि श्रीनगर जिले के सनतनगर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सनतनगर इलाके में एक आतंकवादी को एके-47 की 10 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

सुरक्षाबलों ने बताया कि रविवार को औचक नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसे सतर्क पुलिस दल ने पकड़ लिया। आतंकियों द्वारा पुल‍िस पर हमले आएद‍िन होते रहते हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका था, जिससे चार लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें…

घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं शामिल थीं। आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया। घायलों में मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस निरीक्षक तनवीर हुसैन शामिल थे।