डेस्क। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है। आज महाकुंभ का 21वां दिन है, और सुबह 8 बजे तक संगम में 41.90 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से लेकर अब तक 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।
2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। महाकुंभ के बढ़ते जनसैलाब को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं को अपने निजी वाहनों को शहर के बाहर बने पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना होगा।
वहां से वे शटल बस सेवा का उपयोग कर सकते हैं या फिर पैदल ही घाटों तक पहुंच सकते हैं। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही आसान हो सके, एक तरफ से श्रद्धालु कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे, जबकि दूसरी ओर से निकासी की जाएगी और बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
महाकुंभ में बसंत पंचमी का स्नान पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि 2 और 3 फरवरी का समय महाकुंभ के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए प्रशासन को पहले से ही सतर्क रहने और सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।