प्रयागराज, बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक के बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इंटर की परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए। इसमें भी लड़कियों ने बाजी लड़कों के हाथ से छीन ली। जहां 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 प्रतिशत के साथ सबको पछाड़ दिया है। वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12 वीं की परीक्षा के रिजल्ट में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के साथ टॉप किया।
95 फीसदी अंक लाकर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हो गए।
छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों की तुलना में बाजी मार ली है। 10वीं के रिजल्ट में 91.69 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं, वहीं 85.25 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं 12वीं में भी लड़कियों ने बाजी लड़कों के हाथ से छीन ली। जहां 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं।