कोलकाता/स्टेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में गत सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक बैठक कर रही थीं। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि उनके जिलों में जो ईंट भट्ठे हैं, उनसे मिलने वाले राजस्व का हिसाब-किताब नहीं रखा जा रहा है और छोटे अफसर ईंट भट्ठों से पैसा लेकर खा जाते हैं।
इतना सुनते ही ममता बनर्जी भड़क गईं। उन्होंने डीएम से कहा कि आप इतने दिनों से जिले में हैं। आपके प्रति मेरी धारणा ही बदल गई है। आप लंबे समय से यहां काम कर रहे है, लेकिन आपने अब तक ऐसे अफसरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? ममता ने कहा कि निचले स्तर के अफसरों को वो इतनी सुविधाएं देती हैं, लेकिन फिर भी वे लालची बने हुए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर वह मेरी पार्टी का कार्यकर्ता होता तो मैं उसे घसीटती और चार थप्पड़ मारती। मैं हमेशा उन्हें गलत करने से मना करती हूं।
यह भी पढ़ें…