पश्चिम बंगाल : आदिवासियों के कार्यक्रम में टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने बजायी ढोलक, जमकर किया नृत्य

बंगाल

आसनसोल/बीपी प्रतिनिधि। आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को आसनसोल के रबिन्द्र भवन मे आयोजित आदिवासी समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होने पहुँचे तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आदिवासीयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाच-गान को देखते-देखते खुदको रोक नही पाये।

अपने हांथों मे ढोलक थाम लिया और आदिवासीयों के चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाच-गाने के बिच उतर गये और ढोलक की थाप बजाने लगे और उनके साथ थिरकना शुरू कर दिया, शत्रुघ्न सिन्हा के इस रूप को देख कार्यक्रम मे शामिल तमाम आदिवासी समाज के लोग काफी खुश हुये। वहीं इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की इस कार्यक्रम मे शामिल होकर उनको काफी अच्छा लगा है। उन्होंने कहा की उन्हें महसूस हो रहा है। की वह अपने परिवार के साथ हैं।

वो अपनों के साथ हैं। उन्होंने कहा की वो अपने एक फ़िल्म काला पत्थर मे नाचे थे वो उनका रील लाइफ था पर आज वह कई वर्षों के बाद अपने रियल लाइफ मे वो भी अपनों के साथ नाचे हैं। इस अनुभव से वह इतना खुश हैं। की उन्होने अपने जीवन मे इस तरह के अनोखे पल की कभी कल्पना तक नही की थी। जिसके लिये वह तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का काफी शुक्रगुजार हैं।

यह भी पढ़ें…