बीएयू : दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में किसान, उद्यमी एवं निवेशक का संगम होना तय

बक्सर

डेस्क/ विक्रांत : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर मुख्यालय में 29 एवं 30 नवम्बर को दो दिवसीय राज्यस्तरीय ‘‘किसान, उद्यमी, स्टार्टअप उद्योग एवं निवेशक का पोषक अनाज बिषय पर कार्यशाला आयोजित होने जा रही है। इस कार्य शाला में बतौर मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ हिस्सा लेगें ।अध्यक्षता कुलपति डा डी आर सिंह करेंगे।

इस कार्यशाला में कुल पांच तकनीकी सत्रों में अलग-अलग विषयों पर गहन मंथन किया जायेगा। विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था खाद्य एवं कृषि संगठन रोम में वर्ष-2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप् में घोषित किया गया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार भी मोटे अनाजों के उत्पादन,उत्पादकता एवं उपयोग बढ़ाने हेतू विशेष रूप से बल दे रही है इसको केन्द्र बिन्दू बनाते हुए राज्य में उत्पादन एवं उपभोग बढ़ाने में कृषि विभाग, बिहार सरकार एवं बीएयू , सबौर महती भूमिका है।

विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में मोटे अनाजो के उत्पादन का सुदृढ़ करने हेतू अनुसंधान कार्य भी किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा चतुर्थ कृषि रोड मेप में मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतू विशेष पैकेज भी दिया गया है। इस दिशा में मोटे अनाजो के वैज्ञानिक तरीके द्वारा उत्पादन तकनीकी, कटाई उपरांत रख रखाव, समुचित भण्डारण, पैकेजिंग, ब्रांडिग एवं विपणन को सही दिशा एवं गाति देने हेतू किसान, उद्यमी, स्टार्टअप एवं निवेशक को एक मंच पर लाने का प्रयास इस कार्यषाला के माध्यम से किया जायेगा।कार्यशाला में देश के नामचीन संस्थानो जैसे आइ0 आई0 टी0, पटना, एवं आई0 ए0 एम0, जयपुर, सी0 आई0 एम0 पी0, पटना एवं अन्य के प्प्रख्यात विषेषज्ञ अपने प्रस्तुती देंगे एवं अपने अन�