BAU मनाएगा इको फ्रेंडली सप्ताह, परिसर में नहीं चलेंगे वाहन, पर्यावरण की सुरक्षा को जागरूकता अभियान

बक्सर

बीपी डेस्क/विक्रांत : पर्यावरण के प्रति शिक्षको, कर्मियों और छात्रों को जागरूक करने के लिए बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय BAU सबौर 18 से 25 नवम्बर तक इकोफ्रेंडली सप्ताह मनाएगा।

इस दौरान परिसर में किसी भी तरह के सरकारी अथवा गैर सरकारी मोटर वाहन का प्रयोग कार्यालय आगमन- प्रस्थान के लिए नहीं किया जायेगा। सभी निदेशक, अधिष्ठाता एवं कर्मी गण वाहन के वजाय पैदल अथवा सायकिल का प्रयोग करेंगे।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने कहा कि “पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, विश्वविद्यालय परिसर में इको फ्रेंडली सप्ताह मनाकर हम अपनी जीवन शैली को पर्यावरण के अनुरूप ढालने पर ज़ोर देंगे”।

बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय सबौर बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन को पूरा करने के लिए लगतार प्रयास करती रही है। हर मंच से जलवायु अनुकूल खेती और प्रयावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी कडी में अगले 18 से 25 नवम्बर तक विश्वविद्यालय परिसर मे निजी और सरकारी वाहनों का परिचलन बंद कर पैदल अथवा सायकिल से चलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर सभी कर्मी तक पैदल या सायकिल का प्रयोग करेंगे। इससे कर्मियों और परिसर मे निवास कर रहे परिवार में पर्यावरण के प्रति संवेदन शीलता आएगी।इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी।