समाजवादी विचारक लक्ष्मण सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदनाओं की लगी रही तांता। स्व.सिंह मूल रूप से बक्सर जिला के जवही दीयर गांव के निवासी थे….
बक्सर/विक्रांत। बक्सर जिला के प्रसिद्ध समाजवादी विचारक व डुमरांव स्थित भूमि विकास बैंक के पूर्व प्रबंधक रहे लक्ष्मण सिंह यादव का बुधवार की शाम लखनउ में एक सड़क दुर्घटना के दौरान निधन हो गई।
उनके निधन की खबर बक्सर व आस पास के ईलाके में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदनाओं का तांता लगा रहा। मृतक बक्सर जिला के चक्की अंचल के जवही दीयर गांव के मूल निवासी थे।
वे अपने पीछे कुल 8 भाईयों में यथा अवकाश प्राप्त डीएसपी भरत यादव, बिहार पुलिस के अवकाश प्राप्त एसआई रामजी सिंह यादव, उप्र समाज कल्याण विभाग के अवकाश प्राप्त अधिकारी विश्वभंर सिंह, अवकाश प्राप्त कालेज शिक्षक डा.विजय बहादुर सिंह, पूर्व फौजी विश्वामित्र सिंह, प्रभुनाथ यादव, शंकर भगवान एवं चंदौली स्थित पीएचसी के चिकित्सक विभा यादव के अलावा नई दिल्ली स्थित उर्जा मंत्रालय में निदेशक के पद पर कार्यरत पुत्र संतोष कुमार सहित हरा भरा परिवार छोड़ गए है।
समाजवादी विचारक स्व श्री यादव की राजनीतिक गलियारे में प्रबुद्ध व्यक्तित्व के रूप में काफी पहचान थी। उनके निधन पर ब्रम्हपुर के विधायक शंभूनाथ यादव,डुमरांव विधायक अजीत सिंह,पूर्व मंत्री अजीत कुमार चैधरी, मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह, पूर्व मंत्री ददन पहलवान, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सिद्धनाथ सिंह,पूर्व सरपंच जगदीश केशरी,चिकित्सक डा.राजेश कुमार सिंह, वयोवृद्ध नेता सत्यनारायण प्रसाद, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह यादव,अधिवक्ता गणपति मंडल,पूर्व प्राचार्य सह अधिवक्ता डा.बबन सिंह,कांग्रेस नेता दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, पूर्व जिप सदस्य भरत मिश्रा, जद यू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं पत्रकार अरूण विक्रांत आदि नें शोक संवेदना व्यक्त की है।
जानकारी नम आखों से मृतक के छोटे भाई पूर्व कालेज शिक्षक प्रो.(डा.)बिजय बहादुर सिंह ने देते हुए बताया कि मरणोपरांत उनका अतिंम दाह संस्कार बाराणसी स्थित मणकणिका घाट पर किया गया। उन्हानें बताया कि कई दिनों से बड़े भाई के लखनउ में अपने छोटे भाई के आवास पर ठहरे हुए थे। इसी बीच लखनउ में यात्रा के दौरान एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौंत हो गई।