बक्सर: डीएम द्वारा इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का आगाज

बक्सर

आगामी 16 सितम्बर तक चलेगा टीकाकरण अभियान

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर / विक्रांत: आज 11 सितंबर 2023 से दिनांक 16 सितंबर 2023 तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का उदघाटन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा किया गया।इस अभियान में 0-5 साल तक वैसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है.

या उनका कोई टिका छूट गया है, झुग्गी- झोपड़ी, स्लम क्षेत्र के बच्चे एवं खसरा-रूबेला प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करना इस अभियान का लक्ष्य है। इस अभियान में कुल 844 सत्रों को संचालित किया जाना है। आज पूरे जिले में शत प्रतिशत सत्र संचालित किया गया।

इस मौके पर सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एस0एम0सी0 यूनिसेफ, वैक्सीन & कोल्डचैन प्रबंधक, यू0एन0डी0पी0 एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सदर प्रखंड उपस्थित थे। इसकी जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने दी है.