बक्सर : पत्रकार समाज का आईना होते है- विधायक

बक्सर

अररिया स्थित पत्रकार हत्या कांड की सर्वदलीय नींदा

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर/ बीपी: बिहार के अररिया स्थित दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने नींदा की है. यूनियन के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर, महासचिव कुंदन ओझा, सचिव अरुण विक्रांत ने धटना की तीव्र निन्दा करते हुए कहा कि अपराधियो का मनोबल बढने से से अब चौथे स्तम्भ को खतरा उत्पन्न हो गया है.

उन्होने पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मृतक पत्रकार के परिजन को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की सरकार से मांग किया है. घटना की निंदा करने वाले अन्य पत्रकार गण में अजय सिंह ,चन्द्रकांत निराला, अशोक कुमार , मनोज मिश्रा, फोटो ग्राफर सुजीत कुमार, फोटोग्राफर मनीष कुमार, अरुण सिंह,अरविन्द तिवारी , अमरनाथ केशरी, बिनोद मिश्रा, मो मोइन,शंकर पांडेय, अशोक कुमार सिंह के अलावा दैनिक जागरण के जिला प्रभारी शुभ नारायण पाठक, हिंदुस्तान के जिला प्रभारी मनोज सिंह ,मृत्युजंय सिंह, सतेन्द्र कुमार यादव एवं जय मंगल पाण्डेय आदि प्रमुख हैं .

माले के डुमरांव विधायक डा अजीत कुमार सिंह ने अररिया स्थित दैनिक जागरण के पत्रकार विमल यादव की हत्या किए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते है. पत्रकार को लोकतंत्र का स्तंभ माना जाता है.

विधायक डा सिंह ने पत्रकार के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी एवं मृत पत्रकार के आश्रित को दस लाख की सहयोग राशि प्रदान करने की मांग सरकार से की है. अन्य नींदा करने वाले में जद यू के नथुनी प्रसाद खरवार, संजय सिंह, भाजपा के चुनमुन वर्मा, माले के संजय शर्मा, सीपी आई के ओम प्रकाश सिंह, कांग्रेस के वरीय नेता दशरथ विद्यार्थी, राजद के रामजी सिंह यादव एवं जद यू के वरीय नेता भरत