बक्सर : आंगनबाड़ी कर्मचारियों की जारी हड़ताल जायज- विधायक कहा- सड़क से सदन तक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की मांगों के पक्ष मे लड़ने को तैयार

बक्सर

बक्सर/ बीपी: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं द्वारा लंबित मानदेय में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में छठे दिन भाकपा माले के डुमरांव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह ब्रह्मपुर, केसठ व चौगाईं प्रखण्ड कार्यालय पर सेविकाओं- सहायिकाओं के साथ धरना में शामिल हुए ।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

विधायक ने हड़ताल कारी सेविका सहायिका की मांग को जायज ठहराया . मौके पर विधायक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार द्वारा यह कहा गया था कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी किया जायेगा । विधायक ने कहा कि अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है और महागठबंधन की सरकार से लोगों को अपेक्षाएं हैं, इसीलिए आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका के मांगों को पूरा करना चाहिए ।

विधायक ने कहा कि सड़क से सदन तक आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगो के पक्ष में लड़ने को तैयार हैं . बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा । मौके पर विधायक प्रतिनिधि नीरज कुमार भी मौजूद थे.