वैज्ञानिकों को टीम वर्क में कार्य करने की जरूरत-प्रो.मुकेश सिन्हा…
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के सभाागार में स्वतंत्रता दिवस पर कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिकों की दशा व दिशा विषय पर एक महत्ती गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत गोष्ठी में विभिन्न संकाय के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया।
गोष्ठी का संचालन सिनीयर विज्ञानी डा.बिनोद कुमार सिंह ने किया। इस मौंके पर क्रम वार कालेज के वैज्ञानिकों ने अपना परिचय देते हुए अपने शोध कार्य प्रोजेक्ट के बावत जानकारी प्रदान किया और नए प्राचार्य सह अधिष्ठाता के समक्ष शोध कार्य में आने वाली दिक्कतों व अभाव के बारे में खुल कर अपनी बातों का रखा।
प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.सिन्हा ने क्रम वार वैज्ञानिकों की बातों को सुना और कहा कि राज्य सरकार सूबे में कृषि को बढ़ावा देनंे के प्रति कृत संकल्पित है। उन्होनें कहा कि कृषि के विकास को लेकर सरकार काफी राशि खर्च कर रही है। किसानों के हीत में कृषि को बढ़ावा देने का कार्य करना सबकी जिम्मेवारी है। प्राचार्य ने कहा कि साधन व संसाधन की कमी नही है।
वशर्ते विज्ञानियों को प्रोजेक्ट तैयार करते समय आ आपस में समन्वय बना कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होनें स्पष्ट तौर पर कहा कि कालेज के विज्ञानियों को किसी मामले में चिंता करनी की जरूरत नहीं है। बल्कि उन्हें चिंतन करने की जरूरत है। सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन डुमरांव स्थित कृषि कालेज के सर्वांगीण विकास व हरियाणा कृषि फार्म को विकसित करने की दिशा में सचेष्ट है। फार्म जमीन पर हरित क्रांति लाना सभी का दायित्व है।
गोष्ठी में प्रधान विज्ञानी प्रो. डी.के.सिंह, प्रधान विज्ञानी डा.रियाज अहमद,डा.शांति भूषण, डा.एसआरपी सिंह, डा.मणी भूषण ठाकुर, डा. ए.के.जैन, डा.प्रकाश सिंह, डा.पवन शुक्ला, डा.रविन्द्र कुमार, डा.सुदय प्रसाद, डा.नीतू सिंह, डा.उदय कुमार, डा.जीतेन्द्र कुमार एवं डा.शाईन आदि मौजूद थे।