डुमरांवः कुपोषण मुक्त समाज की स्थापना को आंगनबाड़ी कर्मियों ने लिया संकल्प

बक्सर

बक्सर/बीपी। समाज के बच्चों,किशोरियों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ बनाउंगी। हर घर तक सही पोषण का संदेश पहंुचाउंगी। सही पोषण के लिए अपने खान पान में मोटे अनाजों को शामिल करूंगी। अपने परिवार की गर्भवती महिलाओं की उचित देख-भाल, पौष्टिक आहार का सेवन, समय पर स्वास्थ जांच एवं टीकाकरण कराउंगी। समाज के सभी लोगों को इसके लिए प्रेरित करूंगी।

पोषण के संदेश यथा बच्चों के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तन पान, 6 माह तक केवल स्तन पान, 6 माह के बाद उपरी आहार की शुरूआत, बच्चों की सफाई एवं स्वच्छता, समय पर टीकाकरण, नियमित वृद्धि एवं निगरानी आदि संदेश को जन जन तक पहंुचाउंगी। इस संकल्प स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में आयोजित सादे समारोह के बीच आंगनबाड़ी कर्मियों ने दोहराया।

बाल विकास परियोजना के कर्मचारी मनीष कुमार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं बाल विकास परियोजना के कर्मियों को दिलवाया गया। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक सुनिता कुमारी के अलावा आंगनबाड़ी कर्मियों में यथा सविता देवी, मीरा देवी,उर्मिला देवी, मीना सिंह, ललिता कुमारी, किरण देवी, निर्मला देवी, बबिता कुमारी, तरन्नुम, संजू देवी, मंजू कुमारी,गीता देवी,पूनम कुमारी,आशा देवी एवं अनिता देवी आदि शामिल थी। सीडीपीओ नीरूबाला ने बताया कि पूरे सितम्बर में कुपोषण मुक्त समाज की स्थापना को लेकर पोषण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।