-समाजिक एकता मंच के बैनर तले बीपी मंडल की मनाई गई जयंती
बक्सर/बीपीःडुमरांव नगर भवन में सामाजिक एकता मंच के बैनर तले समाजवादी नेंता बी.पी.मंडल की 106 वीं जयंती व जगदेव प्रसाद की स्मृति में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के बीच मुख्य तौर पर जातीय जनगणना से फायदे व नुकसान के अलावा वर्तमान में आरक्षण की स्थिति पर चर्चा की गई।
इस मौके पर आयोजित समारोह को जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती, डुमरांव के चर्चित विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी, बहुजन सोसाईटी के नेंता पी.के.आजाद,राकेश मौर्य, सेवानिवृत डीएसपी लालधारी प्रसाद सिंह, जिला पार्षद केदार सिंह यादव, राजीव कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह कुशवाहा एवं बिहारी यादव आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने समाजवादी नेंता बी.पी.मंडल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि बी.पी.मंडल समरस व समता मूलक समाज की स्थापना को लेकर आजीवन संर्घष करते रहे। वक्ताओं ने कहा कि बीपी मंडल समाज रूपी सिढ़ी के अंतिम पावदान पर बैठे लोगों के विकास के लिए सदैव चिंतन करते रहे।उनके सपने को साकार करने के लिए गरीब व कमजोर किश्म के लोगों की मदद को हाथ सदैव आगे करने की जरूरत है।
वक्ताओं ने कहा कि बीपी मंडल ने गरीब व कमजोर तबके को आरक्षण दिलवाने में अहम भूमिका निभाने का कार्य किया है। उनका नाम इतिहास के पन्ने में अंकित है। समरस व समता मूलक समाज की स्थापना के लिए संर्घष करने वाले बीपी मंडल को वर्तमान पीढ़ी भूल सी गई है। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बिना सामाजिक परिवर्तन कठिन है।
आरक्षण वास्तव में गलत होता तो सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर का हवाला देकर उन्हें दस फीसद आरक्षण नहीं प्रदान किया जाता। इन दिनों जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। समारोह का संचालन बीरेन्द्र सिंह यादव ने किया। इसके पूर्व मंचासीन वक्ताओं व समारोह में मौजूद लोगों द्वारा बीपी मंडल व बाबू जगदेव प्रसाद के फोटो पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।