डुमरांव : सीडीपीओ नीरू बाला ने कार्य समय पर पूरा करने को सेविकाओं दिया निर्देश

बक्सर


बक्सर/बीपी। बाल विकास परियोजना की डुमरांव स्थित कार्यालय में बुधवार को सीडीपीओ नीरूबाला द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

इस मौके पर सीडीपीओ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लाभुको तक पहुँचने एवं लाभुकों के आवेदन फार्म को जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करने को निर्देशित किया गया। साथ ही सेविकाओं को परिसीमन क्षेत्र में दीव्यांग की खोज कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उन्हे लाभ पहुँचने के कार्य मे तेजी लाने, पोषण टैंकर में विभागीय कार्य को शत प्रतिशत अपलोड करने का कार्य समय पर पूरा करने एवं सभी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न कराए जाने की तैयारियों के बावत सीडीपीओ द्वारा निर्देशित किया गया।

सेविकाओं के बीच केन्द्रों पर सभी पंजियों को अपडेट रखने के आलावे अन्नप्रासन एवं गोदभराई पंजी को तैयार करने की बातें सीडीपीओ द्वारा कही गई। जब कि सीडीपीओ ने पोषण टैंकर पर सही कार्य नहीं करने वाली सेविकाओं के पोषाहार की राशि की कटौती व मानदेय मे कटौती की सेविकाओं को चेतावनी दी गई। इस मौके पर पर्यवेक्षिका फिरोजा बानों, पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, उषा कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक सुनिता कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र की सेविकाएं मौजूद थी।