डुमरांव : कृषि कालेज के विकास कार्य ने पकड़ी रफ्तार बनेगा छात्रों के द्वितीय तल का छात्रावास

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। शाहाबाद प्रक्षेत्र का अकेला डुमरांव स्थित कृषि कालेज के परिसर में निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के चलते कई विकास कार्य अधर में लटका हुआ था। वर्षो बाद नए पदस्थापित प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने विकास कार्यो को पूरा कराने को राशि ढ़ूढ निकाली है। अब जल्द ही अधर में लटके प्रेक्षागृह व अस्पताल के भवन का निर्माण पूरा कराया जाएगा।

साथ ही कालेज में छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए सिरे से छात्रों के लिए प्रथम की जगह द्वितीय तल के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। जब कि छात्राओं के द्वितीय तल छात्रावास के भवन का निर्माण कार्य अंतिम मुकाम पर है.कृषि कालेज के प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा नें बताया कि काफी खोज खबर लेने के बाद विभिन्न विकास कार्य मद की राशि उपलब्ध पाई गई।

प्राचार्य ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.डी.आर.सिंह के निर्देश पर राशि निर्गत कराने को संबधित यूनिट के पास पत्राचार किया गया है। विवि के एमओयू द्वारा विकास राशि निर्गत करने संबधी कार्यवाही किए जाने के बाद विकास कार्य के मामले में कृषि कालेज को नई उंचाई मिलना तय है। प्राचार्य सह अधिष्ठाता ने पूछे जाने पर बताया के बंद पड़े व्यायामशाला को जल्द ही छात्र छात्राओं के लिए खोल दिया जाएगा।

व्यायामशाला को संचालित किए जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू है। ‘कालेज का टमाटर प्रसंस्करण यूनिट निजी हाथ को दिया जाएगा’ वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के परिसर में मूल्य संवर्द्धन को लेकर निर्मित टमाटर प्रसंस्करण यूनिट को