डुमरांवः अनुमंडल में बाल विकास की डुमरांव इकाई द्वारा पोषण मेला का आगाज

बक्सर

एसडीओ ने गोद भराई व अन्नप्रासन रश्म कराई पूरी।
कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण को सेविकाओं ने लिया संकल्प।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय परिसर शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत परंपरागत लोकगीत में सोहर से गुजांयमान रहा। मौका पोषण जागरूकता अभियान के अंर्तगत अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बाल विकास परियोजना इकाई डुमरांव के सौजन्य से आयोजित पोषण मेला के दौरान गर्भवती महिला की गोदभराई, अन्नप्रासन एवं पौष्टिक आहार प्रदर्शनी का था।

पोषण मेला का उद्घाटन एमवाईसी डा.आर.बी.प्रसाद, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय व बीपीआरओ रोहिणी कुमारी संग अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी द्वारा नगर की गर्भवती महिला बबीता कुमारी को श्रृंगार व फल से भरे टोकरी प्रदान किया गया।

सीडीपीओ नीरूबाला के अलावा आगत अतिथि के रूप में सीडीपीओ रत्ना कुमारी एवं सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी द्वारा परंपरागत तौर पर गर्भवती महिला के माथे में बिंदी व सिंदूर लगाकर गोदभराई के रश्म को पूरी की गई। गोदभराई के दौरान मौजूद सेविकाएं परंपरागत लोकगीत सोहर गाती रही।

सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीत सोहर से अनुमंडल कार्यालय गूंजता रहा। दुसरी ओर डुमरांव नगर की लाभुक महिला नगमा प्रवीण के नवजात शिशु के अन्नप्रासन का रश्म अनुमंडलाधिकारी व सीडीपीओ द्वारा पूरी की गई। स्नेह वश अनुमंडलाधिकारी ने नवजात शिशु को गोद में उठा लिया।

वहां अनुमंडलाधिकारी के स्नेह भरे भावना की लोगो ने जमकर प्रशंसा की। मौके पर अनुमंडलाधिकारी की अगुवाई में अनुमंडल के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित पर्यवेक्षिकाआंें व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाज में बच्चें, किशोरियों, महिलाआंें को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ बनाने, सही पोषण के संदेश को घर घर पहुंचाने, प्रसूता महिला सहित सामान्य महिलाओं के बीच नवजात शिशुओं को केवल स्तन पान कराने,

गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल,टीकाकरण एवं पौष्टिक आहार का सेवन कराए जाने के संकल्प को दोहराया। इस मौके पर पर्यवेक्षिकाओं में फिरोजा बानो, उषा कुमारी, रीता कुमारी, कर्मी अनिश कुमार के अलावा सेविकाओं में दया कुमारी, मंजू देवी, लीलीवती देवी, पूनम देवी, मीना कुमारी, अर्चना कुमारी, सविता कुमारी, बिमला देवी, किरण देवी, संगीता कुमारी, संजू देवी एवं ललिता देवी आदि शामिल थी।

कार्यक्रम के अंत में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा.आर.बी.प्रसाद ने सेविकाओं के बीच डायरिया,एनिमिया प्रबंधन पर प्रकाश डाला। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने वक्तव्य के माध्यम से कुपोषण मुक्त समाज की स्थापना में सेविकाओं को योगदान जारी रखने को प्रोत्साहित किया। समारोह के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ नीरूबाला ने किया।