कृषि कालेज के साथ अभियंत्रण कालेज का प्रो. मुकेश सिन्हा ने संभाला कार्यभार
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव स्थित कृषि कालेज के स्थाई प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने कृषि कालेज के साथ अभियंत्रण कालेज का भी कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के प्रथम दिन सोमवार को प्रो.सिन्हा द्वारा कालेज के प्राध्यापको, अभियंताआंें व कार्यालय कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई और उन्होनें कालेज के पठन-पाठन व्यवस्था एवं पठन- पाठन कार्य में आने वाली अड़चनों के बारे में संबधित प्राध्यापकों व अभियंताओं से जानकारी हासिल की।
कृषि अभियंत्रण कालेज के प्रभारी प्राचार्य ने कर्मचारियों, विज्ञानियों एवं प्राध्यापकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कर्म ही पूजा और मुस्कान के साथ काम की भावना रखने वाला व्यक्ति जीवन में सदैव सफल होता है।प्रो.सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर कृषि अभियंत्रण कालेज में शिक्षकों की रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति कर दी जाएगी।
प्रो.सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।छात्र छात्राओं के पठन पाठन के लिए पुस्तकालय को पुस्तक के मामले में और अधिक धनवान बनाया जाएगा। पुस्तकालय की तमाम कमियों को जल्द दूर किया जाएगा। इस मौके पर एकेडेमिक सेल के प्रभारी डा.मणीभूषण ठाकुर, वरीय प्राध्यापक डा.डी.के.सिंह, डा.अखिलेश कुमार सिंह, डा.चित्रा शुक्ला,डा.अभिषेक कुमार अंश,ई.विश्वजीत कुमार,लेखा पदाधिकारी नरेन्द्र राम एवं डी.पी.कुशवाहा आदि मौजूद थे।