केवीके सबौर में आयोजित वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में विज्ञानियों की जमघट

बक्सर

स्टेट डेस्क कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार सह- प्रशिक्षण कक्ष में “वैज्ञानिक सलाहकार समिति” की 20वीं बैठक का आयोजन किया गया। डॉ. डी. आर. सिंह, माननीय कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बैठक का उद्घाटन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा किया गया। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की सराहना की एवं अन्य उपस्थित विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं मनोनीत किसान सदस्यों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों में सहयोग एवं सुझाव देने की बात कही, जिससे कृषि विज्ञान केन्द्र और बेहतर कार्य कर सके साथ ही उन्होंने केन्द्र के प्रधान एवं वैज्ञानिकों को कृषि विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी.

जिससे केन्द्र की गतिविधियों एवं परियोजना के माध्यम से किसानों को अधिकाअधिक लाभ पहुँचाया जा सके। साथ ही उन्होंने डी.डी.एम. नावार्ड, भागलपुर को नावार्ड द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर से प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैया कराने में त्वरित कारवाई करने का सुझाव दिया। प्रगतिशील किसान अमित कौशिक द्वारा बीज एवं खाद की उपलब्धता देर से होने की बात कही गई जिसपर माननीय कुलपति ने जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को इस संबंध में संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

कुलपति ने महिला उद्यमियों को स्वरोजगार परक प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़ने का आवाह्न किया। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान को प्रशिक्षण के माध्यम से नये-नये किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया.इस अवसर पर विश्वविद्यालय निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर.के. सोहाने, सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर. एन. सिंह, डॉ. एस. एन. राय सह अधिष्ठाता एवं प्राचार्य बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर, डॉ. राजेश कुमार, जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक-सह नोडल पदाधिकारी सी.आर.ए., डॉ. वाई.के. सिंह, सहायक प्राध्यापक-सह-मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी, डॉ. पवन कुमार, सहायक प्राध्यापक, डॉ. एच. मीर, सहायक प्राध्यापक,

डॉ. अंशुमन कोहली, अध्यक्ष मृदा विज्ञान विभाग, कृषि विभाग भागलपुर के पदाधिकारी निदेशक, भागलपुर प्रमण्डल, रमेश कुमार रमण जिला कृषि संयुक्त कृषि निदेशक, भागलपुर पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा अभय कुमार मंडल, सहायक निदेशक उद्यानसुजीत कुमार पाल, कृष्ण कन्हैया जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा रोग सदस्य सर्वेश कुमार, श्रीमती सरिता देवी, नीरज साहु, सुनीता गोस्वामी सहित केन्द्र के वैज्ञानिक ई. पंकज कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. मो. ज्याउल होदा, सक्षम कुमार सिन्हा, अंजुम हासिम, श्री ईश्वर चन्द्र, शशि कान्त, डॉ. नूपुर विश्वास, सुश्री रूपम रानी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। संचालन वरीय वैज्ञानिक व प्रधान अनिता कुमारी ने किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता कुमारी ने की। इस आशय की जानकारी जन संपर्क पदा डा.राजेश कुमार ने दी.