महावीर कैंसर संस्थान पटना और जापान मिलकर करेंगे कैंसर पर अनुसंधान

बक्सर

जापान ने महावीर कैंसर संस्थान को कंसोर्टियम से जोड़ने को ऐलान कर दिया तोहफा

विक्रांत,(बक्सर)। जापान महावीर कैंसर संस्थान सह अनुसंधान कंेंद्र के साथ मिलकर कैंसर पर अनुसंधान कार्य करने का ऐलान किया है। जापान ने महावीर कैंसर संस्थान को विभिन्न देश के 32 सदस्यीय कंसोर्टियम का सदस्य बनाए जाने को ऐलान कर भारत को तोहफा देने का काम किया है। कंसोर्टियम में पूर्व-दक्षिण एशिया के विभिन्न कुल बत्तीस देश स्थाई सदस्य है। कंसोर्टियम का सदस्य बनने के बाद महावीर कैंसर संस्थान को अनुसंधान कार्य में बल मिलेगा।

जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय द्वारा फुकेओका शहर स्थित नेशनल कैंसर अनुसंधान केंद्र के भव्य इमारत में आयोजित पांच दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशो में ताइवान, सिंगापुर, इटली, दक्षिण कोरिया, चीन, बांग्लादेश, अमेरिका, यूके एवं आस्टेªलिया को मिलाकर कुल 3400 विज्ञानियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में कैंसर महामारी विज्ञान, कैंसर प्रतिरक्षा विज्ञान एवं कैंसर बायोमार्कर जैसे कैंसर के विभिन्न विषयों पर शुरू हुई।

कुल 36 सामानांतर सत्रों में हुई सम्मेलन गत 25 सितंबर को संपन्न हो गई। सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व महावीर कैंसर संस्थान सह अनुसंधान कंेंद्र पटना के वरिष्ठ विज्ञानी डा.अरूण कुमार व डा.अशोक कुमार घोष ने किया। सम्मेलन से वापस गुरूवार की देरशाम पटना लौट चुके महावीर कैंसर संस्थान के विज्ञानी द्वय ने शुक्रवार को दूरभाष पर जागरण को बताया कि जापान ने कैंसर एसोसिएशन सम्मेलन के दौरान भारत को कंसोर्टियम का सदस्य बनाए जाने को घोषणा कर एक तोहफा देने का काम किया है।

कंसोर्टियम का सदस्य बनना भारत के लिए गर्व की बात है। विज्ञानी द्वय ने बताया कि भविष्य में जापान के साथ महावीर कैंसर संस्थान को कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर अनुसंधान कार्य करने को मौका मिलेगा। महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सक जापानी चिकित्सकों से चिकित्सकीय गुण सीखेगें। नई चिकित्सकीय गुण से यहां के मरीजों को लाभ मिलेगा। विज्ञानी कैंसर अनुसंधान कार्य की नई जानकारी हासिल करेगें। विज्ञानी द्वय ने बताया कि भारत को कंसोर्टियम का सदस्य बनाए जाने की दिशा में कागजी कवायद तेज है।