डुमरांव में शांति समिति की बैठक संपन्न….सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गा पूजा त्योहार…

बक्सर

-पूजा पंडाल में दशनार्थियों की सुविधा का समिति रखे ख्याल…

-जल्द ही सभी पूजा समिति आवेदन देकर लाईसेंस प्राप्त कर ले….

-पूजा पंडाल के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना जरूरी….शांति समिति की बैठक संपन्न

बक्सर/बीपी। डुमरांव थाना के प्रांगण में मंगलवार को देर शाम तक शांति समिति की बैठक आहूत की गई। एसडीएम कुमार पंकज व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी की अगुवाई में आयोजित शांति समिति की बैठक में स्थानीय नगर क्षेत्र के शांति प्रिय प्रबुद्ध नागरिकोें, सर्वदलीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के अलावा पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

इस मौके पर डीएसपी व एसडीएम ने क्षेत्र के नागरिको से दुर्गा पूजा दशहरा का त्योहार सौहार्द के बीच मनाए जाने को अपील की। अधिकारी द्वय ने कहा कि सौहार्द के बीच शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा दशहरा का त्योहार हर हाल में संपन्न कराना है। पुलिस व प्रशासन अर्लट है। इस त्योहार के मौके पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी नजर असामाजिक तत्वों पर होगी।

आगे एसडीएम कुमार पंकज व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि सभी पूजा समिति से जल्द से जल्द आवेदन देकर थाना से लाईसेंस प्राप्त कर ले। पंडाल में रौशनी के लिए अस्थाई कनेक्शन लेना सभी पूजा समिति के लिए जरूरी है। शांतिप्रिय स्वयंसेवकों की सहायता से पंडाल के अंदर विधि व्यवस्था संघारण व दर्शनार्थियों के आवागमन की समुचित व्यवस्था करना समिति का दायित्व होगा।

अधिकारी द्वय ने कहा कि पूजा समिति को पूजा पंडाल व आस पास में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करना होगा। इसी क्रम में उपस्थित नागरिकों द्वारा दुर्गा पूजा को देखते हुए तीन दिन तक नगर के मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगाए जाने को लेकर एसडीएम व डीएसपी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव पर स्थिति के अनुसार अनुमंडल के अधिकारी द्वय डीएसपी व एसडीएम ने विचार किए जाने का आश्वासन दिया गया।

एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि सबसे बड़ी अहम बात नगर के मुख्य सड़क पर नो इंट्री का समय रात्रि दस बजे तक करने को डीएम के यहां जल्द प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी नागरिको के बीच दी गई। शांति समिति की आहूत बैठक में भाग लेने वाले नागरिकों के प्रति डुमरांव के नए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने साधुवाद व्यक्त किया।

इस बैठक में बीडीओ संदीप कुमार पंाडेय, प्रख्यात चिकित्सक डा.राजेश कुमार सिंह,नप चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार, उप मुख्य पार्षद विकास कुमार, चुनमुन प्रसाद वर्मा, अमर पासवान, अमरनाथ केसरी, धीरज कुमार, दीपक कुमार यादव, राजीव रंजन सिंह, उमेश गुप्ता, विमलेश सिंह, मदन चैबे, कन्हैया प्रसाद, जगदीश प्रसाद केशरी, अखिलेश कुमार केशरी, परवेज आलम, मुखिया नंदन, मुखिया भरत तिवारी, दीनानाथ सिंह,संजय चंद्रबंशी आदि के अलावा पूजा समिति के सदस्य गण शामिल थे। मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान नागरिकों की उपस्थित संख्या बल से डुमरांव थाना परिसर भरा दिखा।