-बेटी दिवस कुमारी सुमन को बधाई देने को लगा तांता
बक्सर/विक्रांत। टीवी रियलिटी शो हुनर का मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में डुमरांव की बेटी ने कुमारी सुमन ने अपनी प्रतिभा रूपी जलवा को बिखेरा है। उसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली डुमरांव की बेटी कुमारी सुमन को टीवी रियलिटी शो के हुनर का मंच द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड के रूड़की में टीवी चैनल 9 एक्स-एम द्वारा आयोजित टीवी रियलिटी शो ‘हुनर का मंच’ पर सुमन ने खुद के लिखे गीत को संगीत में ढ़ाल कर प्रस्तुत किया था।उसकी प्रस्तुति को निर्णायको ने जमकर सराहा और उन्हें तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित कर लिया।
टीवी रियलिटी शो के ‘हुनर का मंच’ पर सम्मान से पाने वाली युवती कुमारी सुमन ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर संगीत प्रतियोगिता का आयोजन ‘हुनर का मंच’ टीवी चैनल 9 एक्स-एम द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांत के दर्जनों विभिन्न विधा के युवक युवतियों ने भाग लिया था।
बता दें,बक्सर जिला के डुमरांव नगर स्थित हरी जी हाता निवासी पीएनबी के अवकाश प्राप्त सहायक प्रबंधक डा.बी.एल.प्रवीण की बेटी कुमारी सुमन ने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज से प्रभाकर की डिग्री प्राप्त की है। साथ ही लवली विश्वविद्यालय से एमसीएम किया है।
वह अपने निवास पर ही शहनाई के शंहशाह उस्ताद विस्मिल्ला खां के नाम पर संगीत विद्यालय का संचालन भी करती है। इन दिनों वह मास्टर डिग्री कोर्स की तैयारी मे जुटी हुई है। बेटी को मिले सम्मान व पुरस्कार से पिता डा.बी.एल.प्रवीण ने काफी हर्षित है।
डुमरांव की बेटी कुमारी सुमन को टीवी रियलिटी शो के हुनर का मंच संगीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिलने पर डुमरांव डी.के.कालेज के प्राचार्य डा.एस.एन.लाल ने प्रसन्नता व्यक्त की है।प्राचार्य ने कहा कि बेटी हम किसी से कम नहीं है कि तर्ज पर बेटा से दो कदम आगे है। बेटी दिवस पर सुमन को बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा रहा।