डुमरांव के सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में केंद्रीय संचार ब्यूरो की तरफ से स्वच्छता ही सेवा का आयोजन

बक्सर

डुमरांव (बक्सर)/विक्रांत। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा बक्सर के डुमरांव स्थित सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक चंदन मिश्रा,सहयक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

स्वच्छ ही सेवा कार्यक्रम के संबोधन में कॉलेज के निदेशक ने कहा की भौतिक स्वच्छता के साथ हमे अंतरिक स्वच्छ पर भी ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कॉलेज के छात्रों से महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने की कपिल की।

सहयक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने कहा की हमे स्वच्छता के प्रति अपनी जिमेदारी निभानी होगी।हमे सप्ताह में दो घंटे का श्रम दान देना होगा।उन्होंने स्वच्छता की शपथ धरती मां को साक्षी मान कर वहा उपस्थित छात्र-छात्राओं,शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारी को दिलवाया।

काफी संख्या में लोगों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में अपना श्रम दान दिया।स्वच्छता अभियान के तहत डुमरा रेलवे फाटक से लेकर के सभापति मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन तक के सड़क की साफ सफाई की गई।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत सांस्कृतिक दल शिव दुलारी सेवा संस्थान के कलाकारों ने स्वच्छता ही सेवा पर नुकड़ नाटक का मंचन रेलवे स्टेशन डुमरांव पर किया।