बिक्रमगज/अभिषेक कुमार : बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मरौना में उत्पाद विभाग पर पुलिस हमले कि मामला में पुलिस गिरफ्तारी कर रही थी की दुर्गाडीह गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने गैस एजेंसी के कर्मी से 50हजार की लूट हथियार के बल पर कर ली। दिनदहाड़े घटना का अंजाम देकर के अपराधी आराम से चलते बने। जिसको लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश है।
शुक्रवार की दोपहर दुर्गाडीह नहर पर बाइक से तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने की आर एन गैस एजेंसी के कर्मी से 50 हजार रुपए की लूट की घटना का अंजाम दिया। बिक्रमगंज के आर एन गैस एजेंसी के चालक वीरेंद्र सिंह गैस का डिलीवरी कर सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डेढ़गांव गांव की ओर से बिक्रमगंज आ रहे थे , तो एक ही पल्सर बाइक पर सवार तीन लुटेरे ने गैस एजेंसी के गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी चालक के कनपटी पर कट्टा सटा गाड़ी चालक से 50 हजार मोबाइल लेकर हथियार लहराते हुए कर्मा गांव की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना गैस एजेंसी के संचालक को दूरभाष के माध्यम से दी गई । घटना की सूचना मिलते ही गैस एजेंसी के संचालक घटनास्थल पहुंच जायजा लिए । तत्पश्चात घटना की सूचना गैस संचालक के द्वारा सूर्यपुरा थाना को दी गई । जब इस सम्बन्ध में सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी से गई तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच मामले जाच में लग गई।